Begin typing your search above and press return to search.
फायर अलर्ट के बाद एरियाना को मजबूरन छोड़ना पड़ा होटल
गायिका एरियाना ग्रांडे को स्कॉटलैंड में फायर अलर्ट के बाद मजबूरन अपने होटल को छोड़ना पड़ा।

लंदन । गायिका एरियाना ग्रांडे को स्कॉटलैंड में फायर अलर्ट के बाद मजबूरन अपने होटल को छोड़ना पड़ा। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 वर्षीय यह गायिका ग्लासगो में स्थित ब्लइथ्सवुड होटल के पेंटहाउस सुइट में ठहरी हुई थीं जिसका किराया प्रतिदिन लगभग 2,500 पाउंड है, गुरुवार को फायर अलार्म के अचानक बजने के बाद उन्हें यहां से निकलना पड़ा।
Next Story


