तीन साधारण बीमा कंपनियों में 2500 करोड़ के निवेश को मंजूरी
सरकार ने सावर्जनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कपंनियों ओरियंटल इंश्याेरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 2500 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली। सरकार ने सावर्जनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कपंनियों ओरियंटल इंश्याेरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 2500 करोड़ रुपये निवेश करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।
#Cabinet approves the proposal for capital infusion and immediate release of Rs. 2500 crore for three public sector General Insurance Companies, in the light of the critical financial position and breach of regulatory solvency requirements #CabinetDecisions pic.twitter.com/rJNxCsdZmL
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 12, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये कहा कि इन तीनों बीमा कंपनियों की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुये और नियामक सोल्वेंशी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल 2500 करोड़ रुपये जारी करने की अनुमति दी गयी है।


