आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को शोषण बन्द करे सरकार: प्रधान
भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्ताओं का शोषण बन्द किया जाए

नई दिल्ली। भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्ताओं का शोषण बन्द किया जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं के शोषण व दमनकारी नीतियों की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि उनको 8 से 9 घन्टे काम करने के बावजूद भी मात्र 5200 रुपये तीन-तीन महीने के इंतजार के बाद दिए जाते हैं।
जगदीश प्रधान ने बताया कि भाजपा की सरकार से मांग है कि आंगनवाड़ियों की दशा को सुधारा जाए और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता विभिन्न प्रकार के दायित्वों को निभाते हुए शिशु व मातृत्व कल्याण के लिए सराहनीय काम कर रही हैं। उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
सदन से बाहर उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक समितियों का दरूपयोग रोका जाए। इसके लिए मैंने व साथी विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आज विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल से उनके कार्यालय में भेंट भी की है।
उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी उनका आधारभूत अधिकार है, परन्तु विपक्ष को डरा धमकाकर, विशेषाधिकार समिति का हवाला देकर दबाया जा रहा है। बिना किसी विशेष परियोजन के छोटे.छोटे मामले विशेषाधिकार समिति को सौंप दिए जाते हैं।


