आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे एंडी मरे
ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे वर्ष-2020 के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।

लंदन। ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे वर्ष-2020 के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।
32 वर्षीय मरे को गत माह डेविस कप के दौरान ब्रिटेन की ओर से खेलते समय चोट लग गयी थी। वह आस्ट्रेलियन ओपन के अलावा जनवरी में होने वाले एटीपी टीम कप में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे जिसे आस्ट्रेलिया के तीन अलग अलग शहरों में खेला जाना है।
मरे ने कहा,“ मैंने खुद को शीर्ष स्तर पर लाकर खेलने के लिये काफी मेहनत की है। लेकिन मुझे इस बात का गहरा दुख है कि मैं जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल सकूंगा। मुझे इस वर्ष के आस्ट्रेलियन ओपन के बाद यह सुनिश्चित नहीं था कि मैं वापिस आस्ट्रेलियन ओपन में खेलूंगा। लेकिन मैं यहां नहीं खेल पाने को लेकर काफी दुखी हूं।”
ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा,“दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे हाल ही में चोट लगी है और एहतियातन मुझे कोर्ट पर वापसी करने से पहले इसे पूरी तरह ठीक करना होगा।” मरे का जनवरी में ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उनकी वर्ष 2020 में मेलबोर्न में वापसी की उम्मीद थी। मरे चोट के कारण मियामी में भी ट्रेनिंग के लिये नहीं उतरे थे।
ओलंपिक पदक विजेता और दो बार के विंबलडन चैंपियन तथा 2012 के यूएस ओपन चैंपियन मरे ने कूल्हे की चोट के बाद जून में लंदन में हुये क्वींस क्लब ग्रॉस कोर्ट से वापसी की थी। उन्होंने अक्टूबर में एंटवर्प में यूरोपियन ओपन जीता था।
वर्ष का पहला ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाएगा जबकि 3 जनवरी से सिडनी, पर्थ और ब्रिसबेन में 10 दिनों तक एटीपी कप टूर्नामेंट होगा।


