जिम्बाब्वे टीम में लौटे चिबाबा  

 इस साल जिम्बाब्वे द्वारा खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों में से सिर्फ एक मैच में टीम का हिस्सा रहे हेमिल्टन मासाकाड्जा को नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया है;

Update: 2017-05-27 18:18 GMT

हरारे। इस साल जिम्बाब्वे द्वारा खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों में से सिर्फ एक मैच में टीम का हिस्सा रहे हेमिल्टन मासाकाड्जा को नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, चामु चिबाबा की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने नवंबर 2016 में टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। 

जिम्बाब्वे 15 और 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इसके बाद वह नीदरलैंड्स जाएगी, जहां 21, 23 और 25 जून को तीन मैच खेलेगी। इन दो श्रृंखलाओं के बाद वह श्रीलंका का रुख करेगी, जहां वह पांच एकदिवसीय और एक टेस्ट मैच खेलेगी।लेग स्पिनर ग्रेम क्रिमर को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं पूर्व कप्तान एल्टन चिगम्बुरा को टीम में जगह नहीं मिली है। 

टीम : ग्रेम क्रिमर (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रजा, टेंडाई चटारा, चामु चिबाबा, क्रेग इरविन, हेमिल्टन मासाकाड्जा, सोरोमोन मिरे, पीटर मूर, क्रिस्टोफर पोफु, तारिसाई मुसाकांडा, रिचर्ड गरावा, डोनाल्ड तिरिपानो, मैल्कम वालर, सीन विलियम्स।

Tags:    

Similar News