जायन मलिक ने अपने बाल मुंडवाए
अजब-गजब हेयरस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले गायक जायन मलिक ने बाल मुंडवा लिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-04 17:03 GMT
लंदन। अजब-गजब हेयरस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले गायक जायन मलिक ने बाल मुंडवा लिए हैं। जायन की मां तृष मलिक ने तीन सितंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी, बेटे जायन और उनकी प्रेमिका गीगी हदीद की तस्वीर साझा की थी। वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में जायन सिर मुंडवाए दिख रहे हैं।
इससे एक दिन पहले ही जायन की मां ने जायन और जीजी और उसकी मां योलांडा हदीद की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे ईद-उल-अजहा का जश्न मना रहे हैं। इस तस्वीर में जायन छोटे एवं स्टाइलिश बालों में नजर आ रहे हैं।