जायेद खान ट्विटर से जुड़े
आगामी टीवी शो 'हासिल' से छोटे पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रहे अभिनेता जायेद खान सोशल साइट ट्विटर से जुड़ गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 16:03 GMT
मुंबई। आगामी टीवी शो 'हासिल' से छोटे पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रहे अभिनेता जायेद खान सोशल साइट ट्विटर से जुड़ गए हैं।
जायेद ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम और नए ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने तस्वीरें साझा की जाने वाली वेबसाइट पर अपने नए अकाउंट का स्नैपशॉट भी साझा किया।
अभिनेता ने ट्वीट किया, "दोस्तों, अब मैं जायेद खान के नाम से आधिकारिक रूप से ट्विटर पर हूं। अब आप मेरे द्वारा पोस्ट किए गए किसी भी अपडेट को फॉलो कर सकते हैं।"
फिलहाल जायेद (37) के 351 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने शो के सेट पर से अपना एक वीडियो भी साझा किया। जायेद 'मैं हूं ना', 'युवराज' और 'ब्लू' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं।