प्लेबैक गायकी को अलविदा कहने वाले अरिजीत सिंह कितनी संपत्‍ति के मालिक है?

ऐसे समय में जब अरिजीत अपने करियर के शिखर पर हैं, उनके पास न तो शोहरत की कमी है और न ही आर्थिक सुरक्षा की, तब यह निर्णय इस ओर इशारा करता है कि वह अब जीवन में आत्मिक संतोष, रचनात्मक स्वतंत्रता और समाज को कुछ लौटाने की सोच को प्राथमिकता देना चाहते हैं।

Update: 2026-01-29 20:58 GMT
मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर प्लेबैक गायकी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस फैसले ने न केवल संगीत उद्योग बल्कि उनके करोड़ों प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया। ऐसे समय में जब अरिजीत अपने करियर के शिखर पर हैं, उनके पास न तो शोहरत की कमी है और न ही आर्थिक सुरक्षा की, तब यह निर्णय इस ओर इशारा करता है कि वह अब जीवन में आत्मिक संतोष, रचनात्मक स्वतंत्रता और समाज को कुछ लौटाने की सोच को प्राथमिकता देना चाहते हैं।

शिखर पर लिया गया असाधारण फैसला


पिछले एक दशक में अरिजीत सिंह की आवाज़ बॉलीवुड की पहचान बन चुकी है। रोमांटिक गीत हों, दर्द भरे नग़मे या आध्यात्मिक भावनाओं से भरे सुर- हर रंग में उनकी गायकी ने श्रोताओं के दिलों को छुआ है। ऐसे में प्लेबैक गायकी से दूरी बनाने का उनका फैसला असाधारण और साहसिक माना जा रहा है। अरिजीत ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि यह संन्यास किसी मजबूरी या थकान का परिणाम नहीं है, बल्कि एक सचेत और आत्मचिंतन से निकला निर्णय है। उन्होंने यह भी कहा कि वह संगीत से दूर नहीं जा रहे, बल्कि एक स्वतंत्र कलाकार के तौर पर अपनी शर्तों पर संगीत रचना और प्रस्तुति देना जारी रखेंगे।

जब संन्यास मजबूरी नहीं, चुनाव हो


करीब 414 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति के साथ अरिजीत सिंह देश के सबसे अधिक कमाई करने वाले गायकों में गिने जाते हैं। वह एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए औसतन आठ से दस लाख रुपये लेते हैं। उनकी संपत्ति में नवी मुंबई स्थित लगभग आठ करोड़ रुपये का आलीशान घर शामिल है, वहीं उनके पास रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी लग्ज़री कारों का भी संग्रह है, जिनकी कुल कीमत करीब 3.4 करोड़ रुपये बताई जाती है।


लाइमलाइट और चकाचौंध से दूर

इसके बावजूद अरिजीत का जीवन बेहद सादा रहा है। वह लाइमलाइट और चकाचौंध से दूर, अपने पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के जियागंज में रहना पसंद करते हैं। काम के सिलसिले में भले ही उन्हें बड़े शहरों में आना-जाना पड़ता हो, लेकिन उनका दिल आज भी गांव और साधारण जीवनशैली में बसता है। उनके बच्चे भी मुर्शिदाबाद के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ते हैं, जो उनकी जड़ों से जुड़े रहने की सोच को दर्शाता है।

कमाई के कई स्रोत

प्लेबैक गायकी से संन्यास का मतलब यह नहीं है कि अरिजीत की आय के रास्ते बंद हो जाएंगे। फिल्मी गीतों के अलावा वह लाइव कॉन्सर्ट्स, इंडिपेंडेंट म्यूजिक और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी बड़ी कमाई करते रहे हैं। पिछले साल प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा ने दावा किया था कि अरिजीत एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए करीब दो करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं, दो घंटे के एक लाइव कंसर्ट के लिए उन्होंने 14 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। इस आंकड़े ने उन्हें दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले गायकों की सूची में शामिल कर दिया है।

समाज के प्रति जिम्मेदारी


अरिजीत सिंह का यह फैसला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह पहले से ही जरूरतमंदों, गरीब युवाओं और बच्चों के लिए ‘तत्वमसी’ नामक एक गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) चला रहे हैं। यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में काम करती है। उनके करीबियों का कहना है कि अरिजीत अब अपने समय और ऊर्जा का बड़ा हिस्सा समाजसेवा और सार्थक रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहते हैं। प्लेबैक गायकी से दूरी बनाकर वह इस दिशा में और अधिक सक्रिय हो सकते हैं।

इंडिपेंडेंट म्यूजिक से लेकर फिल्म निर्माण तक


संन्यास की घोषणा के साथ ही अरिजीत ने यह भी साफ कर दिया कि वह संगीत की दुनिया को पूरी तरह नहीं छोड़ रहे हैं। एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में वह इंडिपेंडेंट म्यूजिक बनाते रहेंगे, जहां किसी फिल्म या प्रोड्यूसर की सीमाएं नहीं होंगी। इसके अलावा, उनके फिल्म निर्माण और निर्देशन में उतरने की संभावनाओं पर भी चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में अरिजीत एक बहुआयामी कलाकार के रूप में सामने आ सकते हैं, जो न केवल गायक बल्कि कहानीकार और निर्देशक की भूमिका में भी नजर आएंगे।

संगीत जगत की प्रतिक्रियाएं

अरिजीत के इस फैसले पर संगीत जगत से मिली-जुली लेकिन भावनात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने इसे अरिजीत के जीवन का नया अध्याय बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह अरिजीत सिंह के एक नए दौर की शुरुआत है। मैं यह सुनने, देखने और अनुभव करने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि यह जीनियस आगे क्या कमाल करता है। उनके जैसे काबिल कलाकार को पारंपरिक तरीकों और तय फार्मूलों में नहीं बांधा जा सकता।”

साहसिक निर्णय

वहीं, दिग्गज गायक कुमार सानू ने इसे साहसिक निर्णय करार दिया। उन्होंने लिखा, “मुझे यह सुनकर दुख हुआ, क्योंकि आपकी आवाज लाखों में एक है। लेकिन मुझे आप पर गर्व है कि इतनी कम उम्र में आपने इतना बड़ा और ईमानदार फैसला लिया।” इसके अलावा अरमान मलिक, उदित नारायण और चिन्मयी श्रीपदा जैसे कलाकारों ने भी अरिजीत के फैसले का सम्मान करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

एक युग का अंत या नए अध्याय की शुरुआत?


अरिजीत सिंह का प्लेबैक गायकी से संन्यास लेना भले ही एक युग के अंत जैसा महसूस हो, लेकिन यह उनके लिए एक नए और स्वतंत्र रचनात्मक अध्याय की शुरुआत भी है। यह फैसला बताता है कि सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी व्यक्ति अपने भीतर की आवाज सुन सकता है और जीवन को नए अर्थ दे सकता है। अब सवाल यह नहीं है कि अरिजीत क्या छोड़ रहे हैं, बल्कि यह है कि वह आगे क्या रचने जा रहे हैं। संगीत प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह ‘नया अरिजीत’ किस तरह के सुर, कहानियां और अनुभव दुनिया के सामने लाता है।

Similar News