युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने रक्तदान शिविर लगाया;
बलौदाबाजार। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने रक्तदान शिविर लगाया।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जिला बलौदाबाजार में सेवा ही समर्पण सेवा सप्ताह के रूप में मना रही हैं। इसी क्रम में सुनील यदु जिला अध्यक्ष भाजयुमो बलौदाबाजार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदाबाजार में किया गया। इस दौरान 20 यूनिट खून जिला अस्पताल के रक्तदान कोष में जमा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े, पूर्व जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भाजपा नेता टेसूलाल धुरंधर सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।