तेदेपा छोड़ने वाले नेता को वाईएसआरसीपी ने दिया लोकसभा का टिकट

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता अदाला प्रभाकर को दो दिन पहले पार्टी ने विधानसभा उम्मीदवार बनाया था;

Update: 2019-03-17 22:34 GMT

अमरावती। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता अदाला प्रभाकर को दो दिन पहले पार्टी ने विधानसभा उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का दामन थाम लिया जिसने उन्हें अब लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वाईएसआरसीपी ने रविवार को अदाला प्रभाकर को नेल्लोर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। इससे कुछ ही घंटे पहले वह तेदेपा का पाला बदलकर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे। 

तेदेपा ने गुरुवार को जारी 126 विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र से प्रभाकर को उम्मीदवार बनाया था। 

वह 2014 में नेल्लोर लोकसभा सीट से बतातैर तेदेपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन वह चुनाव जीतने में विफल रहे। 

एक अन्य घटनाक्रम में जन सेना द्वारा विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए गेडेला श्रीनिबाबू ने भी पाला बदलकर वाईएसआरसीपी का दामन दाम लिया है। वह टिकट मिलने की उम्मीद में पाला बदले थे, लेकिन उनको निराश होना पड़ा। 

आंध्रप्रदेश में विधानसभा की 175 सीटों और लोकसभा की 25 सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News