गरियाबंद में करंट से युवक घायल जिला अस्पताल में भर्ती
ग्राम पीपरछेडी में विद्युत तार जोड़ते वक्त करंट लगने से एक युवक घायल हो गया। युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ा हुआ था;
गरियाबंद। ग्राम पीपरछेडी में विद्युत तार जोड़ते वक्त करंट लगने से एक युवक घायल हो गया। युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ा हुआ था तभी अचानक विद्युत प्रवाह शुरू हो गया।
करंट लगने से वह खम्भे से नीचे गिर गया। जिसे साथ काम कर रहे है अन्य कर्मचारियो नें संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुॅचाया।
करंट लगने से युवक के पीठ तथा कमर के नीचे हिस्से में चोट लगी है। जिला अस्पताल में युवक को भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जाता है कि उक्त युवक कोमल रात्रे राजिम के समीप कौंदकेरा गांव का रहने वाला है। जो पीपरछेडी मे पुलिस कैम्प के सामने हाईटेंशन तार जोड़ने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत प्रवाह होने से उसे करंट लगा व नीचे गिर गया।
मामले में ठेकेदार व क्षेत्र के विद्युत विभाग के कर्मचारी की लापरवाही सामने आ रही है। ठेकेदार द्वारा जिस युवक को रखा गया है वह भी प्रशिक्षित नही है।
Youth wounded district hospital recruitment in Giriya Band