युवक ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर की आत्महत्या की कोशिश
कोलकाता बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह व्यस्ततम समय में एक युवक ने मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास
By : एजेंसी
Update: 2019-09-12 14:14 GMT
कोलकाता। कोलकाता बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह व्यस्ततम समय में एक युवक ने मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
आधिकारिक के मुताबिक करीब 25 वर्षीय एक युवक सुबह करीब 09:24 बजे मेट्रो ट्रैक पर कूद गया।
युवक को ट्रैक से निकालने के लिए कुछ देर के लिये बिजली बंद करनी पड़ी जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन कुछ देर के लिए निलंबित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक अचानक ट्रैक पर कूद गया। चालक ने युवक को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिये जिससे उसकी जान बच गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवक को आर जी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।