ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश मे बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई और दो युवक घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 15:09 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश मे बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई और दो युवक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मैरीटार गांव निवासी अविनाश विंद (19), गोविंद विंद और धर्मेंद्र मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।
इस दौरान मैरीटार चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल बांसडीह की ओर से आ ट्रक से टकरा गई।
हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया।