सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र में आज तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2018-03-13 17:52 GMT

संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र में आज तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महुली क्षेत्र के ग्राम कंचन भैंसही निवासी 20 वर्षीय देवेन्द्र त्रिपाठी मोटर साइकिल से धनघटा क्षेत्र के सेमरडांड़ी गांव अपनी बहन के घर गया था।

वहां से वापस आते समय वह अपने 19 वर्षीय भांजे राजन पाण्डेय के साथ आ रहा था। खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर निबिहवा पोखरा के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मामा-भांजे घायल हो गये ।

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र की मृत्यु हो गई। उसके भांजे को नाजुक हालत में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

 

Tags:    

Similar News