सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु,150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल क्षेत्र में कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मृत्यु की घटना से क्षुब्ध होकर बवाल करने वाले 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया;

Update: 2018-02-09 15:24 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल क्षेत्र में कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मृत्यु की घटना से क्षुब्ध होकर बवाल करने वाले 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीलमपुर निवासी नेत्रपाल सिंह (42) अपने साथी शंकर के साथ इटावा बैंक से रुपए निकालने के बाद मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था।

पिलखर नहर पुल के पास सामने से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी,जिससे नेत्रपाल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शंकर घायल हो गया।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर पर दी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर भी की।

घटना की सूचना पर सीओ सिटी डा.अंजनी कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तथा घायल को अस्पताल भेजा गया।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना पर यूपी 100 पुलिस दो घंटे बाद क्यों पहुंची, इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कानपुर आगरा हाइवे पर मौत के बाद शव रख कर हंगामा करने वाले करीब 150 लोगो के खिलाफ धारा 147,149,341,186,504,427,189 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर रामकिशन शर्मा को सौंपी गई है।

 

Tags:    

Similar News