पीलीभीत में मिट्टी का टीला धसने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में मिट्टी खोदते समय टीला धसने से एक युवक की नीचे दबने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 17:16 GMT
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में मिट्टी खोदते समय टीला धसने से एक युवक की नीचे दबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरखेड़ा इलाके में डांडिया भगत निवासी प्रेमपाल का 18 वर्षीय पुत्र निकेत गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मिट्टी लेने जा गया था।
रविवार दोपहर मिट्टी खोदते समय टीला धस गया और निकेत उसके के नीचे दब गया।
वहां मौजूद उसके साथियों ने मिट्टी से उसे निकाला और पास के अस्पताल में ले गये। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।