सोनभद्र में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-21 16:02 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चक चपकी गांव निवासी निवासी हरिशंकर(22)कल रात शादी में गया था। सुबह करीब पांच बजे उसका शव गांव के पास सड़क पर मिला।
आशंका है कि शादी से घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।