हजरतगंज में जानलेवा हमले में लिप्त युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले हजरतगंज क्षेत्र में एक रेस्तरां मालिक और उसकी दोस्त पर हुये जानलेवा हमले के सह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-10-10 13:36 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले हजरतगंज क्षेत्र में एक रेस्तरां मालिक और उसकी दोस्त पर हुये जानलेवा हमले के सह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि रोवर्स रेस्टोरेंट के मालिक प्रफुल्ल और उसकी महिला मित्र सना पर आदिल नामक शख्स ने बुधवार देर रात उस समय गोलियां बरसायीं जब वह कार से कहीं जा रहे थे। इस हमले में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुयी।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने रेहान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जो हमले के समय आदिल के साथ था जबकि मुख्य आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सना और उसकी सहेली उसरा की कल रात सोशल मीडिया पर आदिल के साथ बातचीत हो रही थी। इस बीच किसी बात को लेकर आदिल भड़क गया और उसने सना को देख लेने की धमकी दी। देर रात आदिल अपने दोस्त रेहान के साथ हजरतगंज स्थित रोवर्स रेस्टोरेंट के बाहर आ धमका और उसने कार सवार सना को बाहर निकलने को कहा। सना के बाहर नहीं निकलने पर आदिल ने उस पर दो फायर किये जो कार के पिछले हिस्से में लगे।

उन्होने बताया कि आदिल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा जिसके बाद इस वारदात की वजह का खुलासा किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News