देश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलने की क्षमता रखता है युवा: अभिलाष पांडेय

भारतीय जनता युवा मोर्चा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने कहा है कि युवा देश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलने की क्षमता रखता है;

Update: 2018-06-30 12:57 GMT

उमरिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने कहा है कि युवा देश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलने की क्षमता रखता है और उसे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। 

पांडेय ने कल यहां युवा संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोर्चा के युवा भी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि युवा पार्टी के साथ है और सभी कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। श्री पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व और संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिनका पूरे प्रदेश में प्रभाव ही नहीं है, वे राज्य के मुख्यमंत्री को चुनौती देना चाहते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News