जॉब न मिलने पर युवक ने लगाई फांसी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के शोभापुर कॉलोनी में जॉब नहीं मिलने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है;

Update: 2017-03-30 12:19 GMT

बैतूल।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के शोभापुर कॉलोनी में जॉब नहीं मिलने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शक्तिमान सिंह प्राइवेट कंपनी में गनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उसका बेटा रोहन (19) कक्षा 10 वीं के बाद उसने कोई खास पढ़ाई नहीं की थी।

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से रोहन भी जॉब कर घर में हाथ बंटाना चाहता था। वह जॉब की तलाश कर रहा था। पिछले कुछ महीनों से वह जॉब के लिए परेशान था। इसी के चलते कल उसने अपने आवास में मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

घर के लोग पहुंचते इससे पहले उसकी मौत हो गई थी। जिस समय घटना हुई उस समय पिता ड्यूटी और मां कालीमाई में लगने वाले बाजार गई हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव उतारा गया।इसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News