शिवपुरी में नशे की हालत में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम डाबर देही में नशे की स्थिति में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 14:02 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम डाबर देही में नशे की स्थिति में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम राजकुमार प्रजापति (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजकुमार शराब का सेवन करने का आदी था। इसी के चलते उसने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
वहीं जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में कल अपने कमरे में रखे टेबल फैन से करंट लगने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृतक का नाम बनवारी धाकड़ (41) बताया गया है।