हमीरपुर में युवक ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र के जरिया गांव में होमगार्ड के पुत्र ने शादी के तीन दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-04 02:36 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र के जरिया गांव में होमगार्ड के पुत्र ने शादी के तीन दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार जरिया गांव निवासी होमगार्ड सुग्रीव के 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र शनिवार को गांव के बाहर शमशान घाट के पास खलिहान में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र की इसी माह छह जुलाई को विवाह था। कल उसने राठ में अपनी शादी के लिये खरीददारी भी की थी। फिलहाल घटना की कोई स्पष्टवजह नही सामने आई है।