पटरी पर मिली युवक की लाश

पुराना बाजार क्षेत्र के  महुआ झाड़ रेलवे पुल के नीचे पटरी पर एक युवक की लाश शुक्रवार को शाम को मिली;

Update: 2018-03-10 16:47 GMT

दल्लीराजहरा। पुराना बाजार क्षेत्र के  महुआ झाड़ रेलवे पुल के नीचे पटरी पर एक युवक की लाश शुक्रवार को शाम को मिली। जानकारी में पता चला कि युवक का नाम संजय विश्वकर्मा (32 वर्ष) है तथा यह वार्ड नंबर 18 में रहता था। लाश मिलने तथा उसकी पहचान होने पर उसके परिजन मौके पर आए तथा वही से पुलिस को भी सूचना दी गई।

मृतक के एक भाई ने बताया कि संजय शराब पीने का आदी था वह अक्सर शराब पान किया करता था। शुक्रवार को यह कहकर घर से निकलाकि वह शराब भट्ठी जा रहा है तो वह गांधी चौक से रेल पटरी पार कर शार्टकट रास्ते से शराब भट्ठी गया था।

वह अक्सर इसी रास्ते से भट्ठी आना-जाना करता था। कुछ लोगों ने बताया कि यह युवक दोपहर बाद से ही रेल पटरी के पास दिखाई पड़ा था संभवत: नशे की हालत में असंतुलित होकर पटरी किनारे गिर गया होगा। मौके पर पुलिस आकर  मर्ग कायम किया। मौत का कारण क्या है यह अज्ञात है मामले की जांच की जा रही है। 
आशंका व्यक्त की जा रही है कि अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की वजह से मृत्यु हुई होगी।

Tags:    

Similar News