ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत , एक घायल
बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय उच्च्पथ संख्या 31 पर ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 12:20 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय उच्च्पथ संख्या 31 पर ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक कल रात जा रहे थे तभी मटिहानी ढ़ाला के निकट ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के टिकारामपुर गांव निवासी पप्पू यादव (38) के रूप में की गयी है। घायल को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।