संजय राऊत का बड़ा बयान: राहुल गांधी हैं जनता की आवाज
शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “आज राहुल गांधी लोगों की आवाज हैं और हम उन्हें इस देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं
By : एजेंसी
Update: 2026-01-21 04:42 GMT
शिवसेना (उद्धव गुट) ने जताया समर्थन, राहुल को पीएम बनाने की इच्छा
- युवाओं से किसानों तक—राहुल ने हर मुद्दा बुलंद किया: राऊत
- विपक्षी गठबंधन INDIA की रणनीति में राहुल गांधी बने केंद्रबिंदु
- राष्ट्रीय राजनीति में हलचल, विपक्षी एकजुटता का संकेत राहुल के नाम पर
नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “आज राहुल गांधी लोगों की आवाज हैं और हम उन्हें इस देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।”
राऊत ने यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन INDIA की रणनीति पर चर्चा करते हुए की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर में जनता के मुद्दों को उठाया है और युवाओं से लेकर किसानों तक की आवाज को संसद और सड़क दोनों जगह बुलंद किया है।
संजय राऊत का बयान
- राहुल गांधी को उन्होंने "जनता का नेता" बताया।
- कहा कि विपक्षी दलों का मकसद देश को एक मजबूत विकल्प देना है।
- राऊत ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और राहुल गांधी उस बदलाव का चेहरा बन सकते हैं।
राऊत के इस बयान को विपक्षी राजनीति में अहम माना जा रहा है। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) पहले से ही महाराष्ट्र में गठबंधन में हैं। अब राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी को पीएम पद के लिए समर्थन देने की बात विपक्षी एकजुटता की दिशा में बड़ा संकेत है।