पश्चिम चंपारण में नदी में डूबने से युवक की मौत
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को हरहा नदी में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-25 18:08 GMT
बगहा । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को हरहा नदी में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बगहा नगर के बनकटवा मुहल्ला निवासी ध्रुव चौधरी का पुत्र मिथिलेश कुमार (20) गांव के निकट खेत में काम करने गया था। लौटने के क्रम में हरहा नदी को पार करने के दौरान युवक की डूब जाने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन समेत अन्य ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत कर शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।