बागमती नदी की उपधारा में डूबने से युवक की मौत
बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मुसनाकटिंग स्थान के निकट आज बागमती नदी की उपधारा में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 15:12 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मुसनाकटिंग स्थान के निकट आज बागमती नदी की उपधारा में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बछौता गांव निवासी मल्लिक पासवान (22) बागमती नदी की उपधारा तैरकर पार कर रहा था तभी गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।