जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की झुलसकर मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-23 14:14 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की झुलसकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जमुई आदर्श थाना क्षेत्र के नीमारंग गांव निवासी मोहम्मद शम्सुद्दीन (35) शौच के लिये यूको बैंक के पीछे एयरटेल टावर के समीप गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।