रेलगाड़ी से गिरने से युवक की मौत
राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की चलती रेलगाड़ी से गिर जाने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-04 14:06 GMT
श्रीगंगानगर । राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की चलती रेलगाड़ी से गिर जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महाजन निवासी सलीम (20) कोटा-श्रीगंगानगर हॉलीडे एक्सप्रेस में बीकानेर से सवार हुआ था। लूणकरणसर से करीब सात किलसोमीर आगे सुबह करीब छह बजे वह चलती ट्रेन से गिर गया। उसे साढ़े सात बजे महाजन में टाइगर फोर्स संस्था के संयोजक महिपालसिंह राठौड़ अपने वाहन से लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां करीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई।