नाला पार करते युवक बाइक सहित युवक बहा तलाश जारी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचौली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक उफनते नाले को पार करने के दौरान एक युवक मोटर साइकिल सहित बह गया;

Update: 2019-08-14 17:13 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचौली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक उफनते नाले को पार करने के दौरान एक युवक मोटर साइकिल सहित बह गया। बाइक तो मिल गयी, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका, उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम मंडई निवासी रामदीन (22) सुबह बाइक पर सवार होकर चिचौली जाने के लिए घर से निकला था।

रास्ते में रोझडा गांव के समीप नाले में बाढ़ आ गई थी, जिससे नाले के पुल पर से भी पानी बह रहा था। रामदीन ने पानी के बीच से बाइक निकालने की कोशिश कि, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बह गया। नाले के दोनों ओर खड़े लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनकी बात अनसुनी कर दी।

बाइक समेत युवक के नाले में बहने की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस को दो नालों में आई बाढ़ के उतरने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की।

इस बीच मोटर साइकिल तो मिल गयी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News