युवक कांग्रेस ने शीला दीक्षित को पहली पुण्यतिथि दी श्रद्धांजलि
युवक कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनकी पहली पुण्य तिथि पर नमन करते हुए सोमवार श्रधांजलि अर्पित की;
नई दिल्ली। युवक कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनकी पहली पुण्य तिथि पर नमन करते हुए सोमवार श्रधांजलि अर्पित की।
युवक कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती दीक्षित को श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख नेताओं में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू तथा इसके अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास के साथ ही संगठन के कई अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर श्री अलावरू ने तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही श्रीमती दीक्षित के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें बेहतरीन राजनेता और योग्य मुख्यमंत्री बताया और कहा कि दिल्ली के विकास में उनका अहम योगदान रहा है और भारतीय राजनीति में
उनके योगदान को हमेशा श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा।
श्री श्रीनिवास ने कहा कि श्रीमती दीक्षित ने दिल्ली का जो विकास किया है उसके लिए उनको आज भी याद किया जाता है। उन्होंने दिल्ली को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई और करोड़ों दिल्लीवासियों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी अमिट जगह बनाई है।