युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान में झुंझुनू जिले के पचेरी थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-25 22:15 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के पचेरी थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि रामसर गांव में एक युवक का शव विश्वंभर यादव के नोहरा में पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की पहचान राजीव उर्फ फुसिया के रुप में हुई हैं।
मृतक के चाचा हुक्मीचंद यादव ने मर्ग दर्ज कराई है। राजीव के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।