रेल पटरी के निकट से युवक का शव बरामद
बिहार में पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दीवानगंज गांव में रेल पटरी के किनारे से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-29 00:55 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दीवानगंज गांव में रेल पटरी के किनारे से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगो से मिली सूचना के आधार पर दीवानगंज गांव में रेल पटरी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान कालीगंज निवासी मो आकिम के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि मो आकिम कल रात बस चलाने की बात कहकर घर से निकला था और आज उसका शव रेल पटरी के किनारे से बरामद किया गया। युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या उसने आत्महत्या की है ,पुलिस दोनो बिंदुओ पर छानबीन कर रही है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।