सतना जिले में मैहर के बांध में मिला युवक का मिला शब
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित एक बांध से उत्तरप्रदेश के निवासी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 15:03 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित एक बांध से उत्तरप्रदेश के निवासी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील थाना क्षेत्र के भुजेहटा निवासी शशांक दुबे (21) का शव कल शाम मैहर स्थित शारदा देवी के पीछे अरकंडी गांव के समीप एक बांध से बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार शशांक अपने चचेरे भाई अमन दुबे के साथ 8 अगस्त को मैहर देवी दर्शन के लिये आया था। यहां दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद शशांक लापता हो गया था। उसका शव कल बांध में मिला है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।