कॉलेज परिसर मेें पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
राजस्थान में बांसवाडा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोविन्द गुरू महाविद्यालय परिसर में आज पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-24 12:59 GMT
उदयपुर। राजस्थान में बांसवाडा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोविन्द गुरू महाविद्यालय परिसर में आज पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार महाविद्यालय में सुबह खेलने जाने वाले लोगों ने पेड़ पर युवक का शव लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई हैं।