केरल में युवक-युवती ने की आत्महत्या
केरल के कोझिकोड शहर में शुक्रवार को एक युवक और युवती ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2020-02-08 00:42 GMT
कोझिकोड। केरल के कोझिकोड शहर में शुक्रवार को एक युवक और युवती ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अबिन के एंटनी (28) और अलीना अशरफ (21) के रूप में हुई है और दोनों ही यहां एक निजी अस्पताल में काम करते थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि दोनों ने साइनाइड ज़हर खाकर आत्महत्या की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।