दुपहिया की ठोकर से युवक गंभीर

बिते रात नगर स्थित पीएचई कार्यालय के पास दुपहिया वाहन की ठोकर से पैदल घर जा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर रिफर किया गया;

Update: 2018-01-16 15:24 GMT

गरियाबंद। बिते रात नगर स्थित पीएचई कार्यालय के पास दुपहिया वाहन की ठोकर से पैदल घर जा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर रिफर किया गया। वही वाहन चला रहे युवक को भी गंभीर चोट लगी है उसे भी रायपुर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिती रात करीब 8 बजे पेट्रोल पम्प से कार्य कर घर लौट रहे डांक बंगला निवासी गोवर्धन पिता सहदेव सोनवानी 20 वर्ष को रावनभाठा से गरियाबंद की ओर आ रहे दुपहिया वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से गोवर्धन सोनवानी के हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।

जिसे जिला अस्प्ताल मे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया। घटना मे वाहन चालक सहित मोटर साइकल सवार दो अन्य लोगो को भी चोट लगी है।

जिसमे वाहन चला रहे ताम्रध्वज पिता नरसिंह निषाद शीतला पारा निवासी को भी चेहरे मे गंभीर चोट लगने के कारण उसे रायपुर रिफर किया गया। जबकि अन्य दो सवार विनोद ध्रुव व टिकेश्वर यादव को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
 

Tags:    

Similar News