युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-21 16:30 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर शाम पीजीआई इलाके में माता प्रसाद के चार पुत्रों ने मिलकर चौधरी खेडा निवासी जयसिंह (35) को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है । घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये ।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।