रोहतक के होटल में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज की आशंका

नशे की ओवरडोज के कारण रोहतक के एक निजी होटल में ठहरे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची;

Update: 2024-06-17 09:01 GMT

रोहतक। नशे की ओवरडोज के कारण रोहतक के एक निजी होटल में ठहरे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव के पास से नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ।

दरअसल, जींद जिले के कालवा गांव का रहने वाला प्रदीप निजी कंपनी में काम करता था। वह शनिवार को रोहतक के नए बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में रात को ठहरा था। रविवार सुबह प्रदीप के रूम का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो प्रदीप का शव जमीन पर पड़ा मिला।

शव के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। यह पूरा मामला जांच का विषय है, युवक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शुरुआती जांच के अनुसार नशे की ओवरडोज के कारण युवक की जान गई है।

Full View

Tags:    

Similar News