बिजली कटौती के विरोध में सड़क जाम कर रहे युवकों को जेल
उत्तर प्रदेश के महोबा में बिजली कटौती से नाराज होकर सड़क जाम कर रहे 12 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है;
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में बिजली कटौती से नाराज होकर सड़क जाम कर रहे 12 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने यहां बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चरखारी बाईपास स्थित सत्तीपुरा इलाके में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर 200 से अधिक लोगों ने सड़क में अवरोध उत्पन्न कर यातायात बाधित किया।
सूचना पर मौके पर पुलिस के साथ पहुंची अधिकारियों की टीम ने आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन आंदोलनकारियों के अड़ियल रवैये के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका।
इस दौरान एम्बुलेंस आदि अति आवश्यक सेवाओ के बाधित होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने जाम स्थल पर अवरोधक के रूप में खड़े किए गए दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर मार्ग साफ कराया जबकि वीडियो कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर आंदोलनकारी 12 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।