आप हरियाणा में स्थानीय निकाय, पंचायतीराज चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी

आम आदमी पार्टी(आप) समूचे हरियाणा में स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा ये चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी;

Update: 2021-06-25 18:06 GMT

गुरुग्राम।  आम आदमी पार्टी(आप) समूचे हरियाणा में स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा ये चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी।

पार्टी के प्रदेश मामलों के सहप्रभारी और सांसद डा. सुशील गुप्ता ने आज यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर चुनावों में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा करेंगे। गुड़गांव बादशाहपुर हल्का की बैठक सात जुलाई को होगी।

आप के गुरूग्राम जिलाध्यक्ष मुकेश डागर ने कहा कि पंचायतीराज चुनावों में जहां पार्टी सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के लिये अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं, स्थानीय निकाय के चुनावों में सभी नगरपालिकाओं और नगर परिषदों के पार्षद पदों के साथ जनता द्वारा सीधे चुने जाने वाले चेयरमैन और अध्यक्ष पदों के लिये भी प्रत्याशी खड़े करेगी।

पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने बताया कि राज्य में जहां सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद का कार्यकाल फरवरी माह में समाप्त हो चुका है वहीं स्थानीय निकायों की 43 नगरपालिकाओं एवं नगर परिषदों का कार्यकाल भी 31 मई को समाप्त हो चुका है। इनके लिये अगस्त में चुनाव होंगे और पार्टी ने इनके लिये अपनी तैयारियां और साफ छवि वाले प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी हैे। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए जल्द ही विधानसभा और जिला स्तर पर सर्च कमेटी गठित की जाएगी। जल्द ही राज्य स्तरीय चुनाव समिति का भी गठन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News