योगी ने मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना की

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्जापुर में शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सुबह पुलिस लाइंस स्थित हेलीपैड पर उतरा

Update: 2017-06-03 14:32 GMT

मिर्जापुर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्जापुर में शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सुबह पुलिस लाइंस स्थित हेलीपैड पर उतरा। यहां उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर आये  योगी मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए विंध्याचल धाम पहुंचे। उन्होंने करीब 15 से 20 मिनट तक मंदिर में रहकर पूजा अर्चना की। विन्ध्यधाम में पंडा समाज के पांच सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया।

सदर विधायक रत्नाकर मिश्र ने योगी को रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। पंडा समाज के सदस्यों के मान व सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा और मंदिर परिसर के पास ही संस्कृत विद्यालय की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री के मंदिर से बाहर आते ही वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि ‘'देखो-देखो कौन आया, हिन्दुओं का शेर आया।
 

Tags:    

Similar News