योगी कल करेंगे रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को बागपत के रमाला स्थित शुगर मिल के विस्तारीकरण का विधिवत लोकार्पण करेंगे।;

Update: 2019-11-03 19:15 GMT

बागपत । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को बागपत के रमाला स्थित शुगर मिल के विस्तारीकरण का विधिवत लोकार्पण करेंगे।

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम एवं पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री योगी दोपहर बाद रमाला शुगर मिल के विस्तार के बाद लोकार्पण करेंगे। उसके बाद वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

उन्हाेंने बताया कि श्री योगी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज गन्ना प्रमुख सचिव एस आर भूसरेडी,जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम तथा पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News