योगी ने पीड़ितों को दिया न्याय का भरोसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्यायों को सुना और उसके शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया

Update: 2017-05-13 16:40 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्यायों को सुना और उसके शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया ।

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन लेकर आयी बस्ती जिले के परसुरामपुर क्षेत्र की निवासी सोनकली ने दो साल से लापता पुत्र का पता लगाने की गुहार लगायी।

सोनकली ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी मंडल में उसका पुत्र पूर्वोत्तर रेलवे के सुरक्षा बल में आरक्षी के पद पर कार्यरत था।
वह दो वर्ष पूर्व लापता हो गया और आज तक नहीं मिला।

उसने बताया कि वाराणसी मंडल में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी फरियाद लगायी लेकिन कोयी सफलता नहीं मिलने पर बडी विश्वास के साथ वह योगी के जनता दरबार में आयी है। मुख्यमंत्री ने पूरी दास्तां सुनने के बाद उससे आवेदन पत्र लेकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 

Tags:    

Similar News