योगी ने सांसद पद से इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2017-08-05 21:47 GMT

लखनऊ, 5 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। योगी ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंपा। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उप्र के मुख्यमंत्री हैं। चूंकि मुख्यमंत्री योगी को उप्र विधानमंडल के किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है। ऐसे में योगी जल्द ही या तो विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं या फिर विधान परिषद की रिक्त सीट से सदन में पहुंच सकते हैं।

Tags:    

Similar News