यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने से हड़कप, योगी की NIA से जांच की मांग

 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के भीतर मिले शक्तिशाली विस्फोटक को खतरनाक आतंकवादी साजिश का हिस्सा करार देते हुए योगी ने इसकी जांच एनआईए से कराने की आज मांग की;

Update: 2017-07-14 11:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के भीतर मिले शक्तिशाली विस्फोटक को खतरनाक आतंकवादी साजिश का हिस्सा करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की आज मांग की।

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही मुख्यमंत्री और नेता सदन ने कहा कि खतरनाक विस्फोटक मिलना बडी आतंकवादी साजिश का हिस्सा है। इसका हर हाल में खुलासा होना ही चाहिए। इसलिये इसकी जांच एनआईए से होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले की जांच एनआईए से करायी जाय।  योगी ने कहा कि यह मामला 22 करोड लोगों की सुरक्षा से जुडा है। इसका खुलासा होना ही चाहिये। इसमें सभी सदस्य सहयोग करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News