योगी ने गोरखनाथ मंदिर में दरबार लगाकर फरियादियों से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में दरबार लगाकर फरियादियों से मुलाकात की ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-10 12:14 GMT
गाेरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में दरबार लगाकर फरियादियों से मुलाकात की। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग तड़के से पहुंचना शुरू कर दिये थे। योगी ने फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। सुबह उन्होने अपने आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में गये और वहां उन्होने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की।
उन्होने गुरु अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद आधा घंटा गौशाला में गुजारा। उसके फरियादियों के बीच पहुंच गए। योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन में भाग लेने आये हैं।