दिल्ली में अमित शाह से मिले योगी, मंत्रियों के विभागों पर चर्चा

योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा की;

Update: 2017-03-21 18:01 GMT

नई दिल्ली।  योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में पहले पीएम मोदी से मुलाकात की उसके बाद  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से। योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा की, वहीं विभागों के बंटवारे में देरी की बड़ी वजह गृह मंत्रालय को माना जा रहा है।

यूपी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी खुद ये जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर खबर ये भी है कि सरकार में नंबर दो की पोजिशन पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं और गृहमंत्रालय को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है जिसकी वजह से विभागों के विभाजन में देरी हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों से किए कर्ज माफी के वादें को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री जेटली से भी मुलाकात की है। 

Tags:    

Similar News