जेपी ग्रुप को सीमेंट फैक्ट्री के लिये जमीन देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे इंतजार के बाद जेपी एसोसियेट्स को मिर्जापुर के चुनार में सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिये 470 हेक्टेयर जमीन मुहैया कराने का फैसला किया।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे इंतजार के बाद जेपी एसोसियेट्स को मिर्जापुर के चुनार में सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिये 470 हेक्टेयर जमीन मुहैया कराने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि अल्ट्राटेक ब्रांड की सीमेंट के कारखाने के लिये भूमि का हस्तांतरण सोनभद्र जिले में जेपी समूह के कब्जे वाली वन्य भूमि के बदले किया गया है।
इससे पहले 2016 और 2017 में कंपनी ने वन्य क्षेत्र के बदले 586़ 178 हेक्टेयर जमीन की मांग की थी लेकिन सरकार ने अब मडियांव एवं लालगंज तहसील की 470़ 304 हेक्टेयर गैर वन भूमि की मंजूरी दी है। इस जमीन पर वृक्षारोपण और अन्य व्यय जेपी एसोसियेट्स द्वारा वहन किया जायेगा।