कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करे योगी सरकार : लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुये योगी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुये योगी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
श्री लल्लू ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी और अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। भगवान परशुराम की जयंती पर ये हत्याये और अपराधियों का गिरफ्तार न होना आखिर क्या दर्शाता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरीके से खड़ी है। मृतकों के परिजनों का साफ कहना है कि उनका शक हत्या का है।
उन्होने कहा कि इसी तरह से हमीरपुर जिले भरुआ-सुमेरपुर कस्बे में दबंगो ने एक कुम्हार परिवार के लोगो से मार- पीट किया तथा महिलाओ और बच्चियो से बदसलूकी भी किया। पीड़ित ने वहां के थाने में शिकायत भी किया लेकिन अपराधी पकड़े नही जा सके।
श्री लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे है जबकि प्रदेश के मुखिया वाह-वाही से नहीं थकते हैं, असलियत सबके सामने हैं। इस लाकडाउन में हर चीजों पर लाक है लेकिन हत्याओं पर नहीं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।